हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी की बैठक शिवालिक नगर स्थित एसपी सिंह इंजीनियर के निवास पर हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। शनिवार को हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का संकल्प लिया गया। विधानसभा में चुनाव लड़े प्रत्याशियों को जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी है। यही नहीं पार्टी में भितरघात करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में झबरेड़ा, खानपुर सहित छह विधानसभा के प्रत्याशी व जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आसपा के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासन समिति, दस अधिवक्ता और उनके ऊपर अध्यक्ष, कौर कमेटी एवं अध्यक्ष, जिला और विधानसभा में बूथ लेवल कमेटी, एक बूथ दस यूथ का गठन, जिला एवं विधानसभा स्तर पर गठन करने निर्णय लिया गया है। ज्वालापुर प्रत्याशी एसपी सिंह ने कहा कि विधानसभा में मिले राजनीतिक अनुभव को लेकर आसपा पंचायत चुनाव लड़ेगी। चुनाव मजबूत स्थिति में लड़ा जाएगा। चयन प्रक्रिया कमेटी पूरी और जांच पड़ताल जातीय समीकरण एंव जांच पड़ताल के बाद ही पंचायत चुनाव में प्रत्याशी घोषित करेंगी। जिलाध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि पार्टी में रहते हुए कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में एक दल के बस्ते लगाए हैं। ऐसे लोगों को भीम आर्मी एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी से बाहर निकाले जाएंगे। इस दौरान शमीम साबरी, गुलबहार अली, वहीद प्रधान, अनुराग पंत, एतश्याम, योगेश कर्णवाल, शिव कुमार डिक्कीन, अंकुश शेरवाल, अनिल कुमार, आदि मौजूद रहे।
Popular posts
जनपद में कोरोना विस्फोट जारी,609 नये संक्रमितों की पहचान,20हजार सैम्पल भेजे
• BABLI JHA
सेंट्रल जीएसटी (कस्टम्स) के कैंप कार्यालय हरिद्वार में शुरू
• BABLI JHA
विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर जरूरतमंद परिवारों को पहुचाया राशनकिट
• BABLI JHA
बैरागी कैम्प के 40 परिवारों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने दी 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद
• BABLI JHA

एसपी देहात दून की अगुवाई में एसआईटी गठित
• BABLI JHA
Publisher Information
Contact
shivamexpresss@gmail.com
9758115647
2205,sector D Vasant Kunj New Delhi 110070
About
Hindi News Paper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn