मेयर ने गंगा जी का दुग्धाभिषेक की मतदान की अपील
हरिद्वार। मतदान की पूर्व संध्या पर नगर की मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा में दीपदान और दुग्धाभिषेक किया। मेयर ने कहा कि हरिद्वार को जो भी बदनाम कर रहा है उसे सजा जरूर मिलेगी। मां गंगा और जनता के आशीर्वाद से अच्छे उम्मीदवार को ही अपना वोट देकर जिताएंगी। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में दिनों दिन शराब के जखीरे पकड़े जा रहे हैं। सभी को मालूम है शराब किसकी है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मां गंगा कभी किसी को निराश नहीं करती। मेयर ने सदैव जनहित के कार्य किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को गंगा मैया और जनता का आशीर्वाद मिलेगा। इस अवसर पर गौरव शर्मा, राजकुमार ठाकुर, ऋषभ महेंद्रु,भवन महेंद्रु, देवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।