बाल्मीकि समाज को सम्मान देने का कार्य कांग्रेस ने किया है-वीरेन्द्र श्रमिक


 हरिद्वार। बाल्मीकि समाज से अगामी चुनााव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करने का आहवान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाल्मीकि समाज का सम्मान किया है। कांग्रेस ने बाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति को चुनाव में टिकट देकर यह दर्शा दिया है। टिकट देने पर उन्होने बाल्मीकि समाज की ओर से कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र श्रमिक ने कहा है कि भाजपा सरकार ने निजीकरण के नाम पर बाल्मीकि समाज के लोगों के अधिकारों पर हमला किया है। ठेका प्रथा के चलते सफाई कर्मचारी बेहद मामूली वेतन पर काम करने को मजबूर हो गए हैं। बेहद मामूली वेतन व लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते सफाई कर्मचारियों के लिए घर का खर्च चलाना व बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होने ज्वालापुर से वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने पर खुशी जताई। उन्होंने वाल्मीकि समाज से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रवि बहादुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। वीरेन्द्र श्रमिक ने कहा कि हाइकमान ने उनके समाज से जुड़े व्यक्ति को टिकट देकर सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 859 संविदाकर्मियों को नियमित करने का कार्य किया,साथ ही मलिनबस्तियों के नियमितीकरण का कार्य भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया,लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते हुए मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लटकाने का कार्य किया है। आरोप लगाया कि भाजपा भय का वातावरण बनाकर बाल्मीकि समाज के लोगों को दबाकर रखना चाहती है। बार बार मांग करने के बावजूद उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया। जबकि हरीश रावत सरकार में प्रदेश में हजारों सफाई कर्मचारियों का स्थायी नौकरी मिली। हरीश रावत सरकार में ही मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए विधानसभा में कानून पास होने के बावजूद भाजपा सरकार ने उसे लागू नहीं किया। जिससे सरकारी जमीनों पर रहकर जीवनयापन कर रहे सफाई मजदूर मालिकाना हक पाने से वंचित रह गए। वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से उखाड़ने के लिए काम करेगा। प्रैसवार्ता में सुरेंद्र तेश्वर, उत्तराखंड कॉन्ग्रेस सदस्य अभियान चयन समिति के सह संयोजक मोहन काला, पूर्व सभासद नरेश चनियाना, कांग्रेसी नेता अशोक तेश्वर, राजेंद्र चुटेला रोहित चैधरी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर आदि शामिल रहे।