ओमीक्राॅन के बढ़ते प्रभाव को लेकर वेबिनार का आयोजन


 हरिद्वार। भारत विकास परिषद, मंदाकनी शाखा, हरिद्वार एवं इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया हरिद्वार चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबीनार वर्चुअल मीटिंग द्वारा की गई। इस वेबिनार की अध्यक्षता करते हुये इं0 मधुसूदन आर्य ने कहा कि ओमीक्रोन के लक्षण बेशक हल्के हैं लेकिन यह वायरस अधिक संक्रामक है और लोगों को आसानी से चपेट में ले रहा है। इतना ही नहीं, सर्दी-बुखार से शुरू इसके हल्के लक्षण अब गंभीर होते जा रहे हैं और तेजी से बदल भी रहे हैं। चूंकि इसके लक्षण सर्दी-फ्लू से मिलते-जुलते हैं इसलिए लोग कंफ्यूज भी हो रहे हैं और इसके तेजी से फैलने का एक बड़ा कारण यही है। डा0 आर0के0 भटनागर, जनरल सेक्रेटरी, इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया हरिद्वार ने कहा कि बेशक ओमीक्रोन टीका लगवाने लोगों को भी संक्रमित कर रहा है लेकिन डब्लयू एच ओ ने माना है कि टीकाकरण से अस्पताल में भर्ती होने और मौत के जोखिम को कम किया जा सकता है। टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। आचार्य कल्कि प्रमोदकृष्णन विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर सभी वैज्ञानिक शोध कर रहे है लेकिन ग्रन्थों में इसका उल्लेख पूर्व में हो चुका है वर्तमान में पूरे विश्व को भयभीत करने वाली कोरोना ओमीक्रोन महामारी की भविष्यवाणी आज से लगभग 10 हजार वर्ष पूर्व नारद संहिता में कर दी गई थी, उनके अनुसार यह बात भी उसी समय बता दी गई थी, कि यह महामारी किस दिशा से फैलेगी। डा0 पवन सिंह ने विशिष्ट अतिथि बतौर कहा कि ओमिक्रोन कोविड-19 या कोरोना वायरस का एक नया रूप (वैरिएंट) है। विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसकी प्रथम बार जानकारी 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से प्राप्त हुई थी। उन्होने कहा की सबसे पहले ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज के गले में परेशानी देखी जा रही है. इसमें गला अंदर से छिल जाता है. डिस्कवरी हेल्थ, साउथ अफ्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव रयान रोच ने बताया कि नाक बंद होना, सूखी खांसी और पीठ में नीचे की तरफ दर्द की समस्या ओमिक्रोन पीड़ित मरीजों को हो रही है। वेबिनार का संचालन विमल कुमार गर्ग सचिव ने कहा है कि आप घर में हों या भीड़ में आप हमेशा ऐसा मास्क पहनें, जो आपकी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढके। इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, डा0 सुनील बत्रा, विमल कुमार गर्ग, आर0के0 गर्ग, डॉ आशीष अग्रवाल, सदानन्द आर्य,अभिषेक शर्मा, सचिन सैनी, शिवि अग्रवाल,डॉ त्रिलोक,डा0 सुनील बत्रा, आर0के0 गर्ग, प्रभात आर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता,राजीव राय,जितेंद्र कुमार शर्मा,डॉ पी के शर्मा,डॉ अतर सिंह, चित्रा शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल, अन्नपूर्णा बंधुनी, अंजली माहेश्वरी, सर्वेश गुप्ता,डा0 नरेश मोहन, डा0 महेन्द्र अहुजा,श्रीमती रेखा नेगी, हेमन्त सिंह नेगी, डा0 पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, कमला जोशी, प्रीति जोशी, नीलम रावत, साधना रावत बहुखंडी, सुनीता जोशी आदि उपस्थित रहे।