उत्तराखण्ड के हर घर तक विकास पहुंचाया-त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार। रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान के समर्थन में प्रचार करनेे आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुभाष नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर घर तक विकास पहुंचाया है। उत्तराखण्ड में बनने जा रहे तीन मेडिकल कालेज में से एक रानीपुर विधानसभा में खुलने जा रहा है। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करते हुए ढाई हजार से ज्यादा चिकित्सकों की नियुक्ति की। सरकारी अस्पतालों में 207 रोगों की निःशुल्क जांच की व्यवस्था की। हमने देहरादून में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व हल्द्वानी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अस्पताल देने का काम किया है। स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू कर गरीब छात्रों को बड़ी राहत देने का काम किया है। एक रूपए में पानी का कनेक्शन देने की योजना लागू की गयी। हर हाथ को रोजगार देने का काम किया और बैंकों में ऋण उपलब्धता की सुलभता प्रदान की है। विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक आदेश चैहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लाभ रानीपुर को मिला। ईएसआई हॉस्पिटल व जगजीतपुर का मेडिकल कॉलेज त्रिवेंद्र रावत की ही देन है। सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित, नवोदय नगर व नेहरू नगर में सीवरेज की योजना के लिए जर्मन बैंक से पैसा मुहैया कराना तथा मुझे मदन कौशिक के नेतृत्व में जर्मनी भेज कर योजना को समझने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि बजट में 20 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को लाभ मिलेगा। आदेश चैहान ने कहा कि 5 साल में ढाई हजार से ज्यादा परिवारों को सरकार के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा एवं विभिन्न मदों में आर्थिक सहायता दिलवाई गयी। इस दौरान विधानसभा संयोजक बृजेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ, प्रभारी आशुतोष शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, आलोक चैहान, मंजू नोटियाल,डा. सिद्धार्थ चक्रपाणि, सभासद राधेश्याम कुशवाहा, राधेश्याम पाल, पवनदीप, रमेश पाठक, राजेंद्र कुशवाहा,उमेश पाठक, राजीव शर्मा, आत्मा सिंह, कुलवंत चड्ढा,दीपक नेगी, रामपाल बाबा, आरती ममगई, अरविंद पाल, सुभाष धीमान,ऋषभ शर्मा, राजकुमार, रेखा शर्मा, रोशन प्रिंस, उज्जवल त्रिपाठी, पवन चैधरी आदि उपस्थित रहे।