पुलिस द्वारा 9383लीटर अवैध शराब जब्त,55लाख 76हजार की नकदी जब्त
हरिद्वार। ड्रग्स तथा 01 अवैध अस्त्र का थाना पथरी खानपर गंगनहर, रानीपुर लक्सर कनखल तथा पिरान कलियर में कुल 11 मामलों में एफ०आई०आर० दर्ज करते हुए 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा 300.96 ली० देशी शराब तथा 362 ली० कच्ची शराब तथा 476.1 ली० अंग्रेजी शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 5,73,668.00 आंकी गयी तथा एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत 1500 ग्राम चरस जब्त की गयी जिसकी किमत रू0 1,50,000.00 आंकी गयी। पुलिस विभाग द्वारा कुल 9383.66 ली० कुल शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 41,74,897.00 आंकी गयी है। आबकारी विभाग द्वारा 298.04 ली० अवैध शराब जब्त की गयी, जिसकी कुल कीमत रू0 78.616.00 आंकी गयी तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आगकारी टीमों द्वारा 24 स्थानों पर छापे मारते हुए कुल 05 अभियोग दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत अभी तक 43 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 34-लक्सर में एफ०एस०टी० की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान राहुल पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी पूर्वाली गणेशपुर रुड़की से रू० 3,07.000.00 अवैध नगदी जब्त की गयी। इस प्रकार एफ०एस०टी० टीम सं० 30,19,000,00, एस०एस०टी० टीम द्वारा रु019,12,890.00 तथा पुलिस टीम द्वारा रू0 6,45,000. .00 इस प्रकार कुल रुव 55,76,890.00 की नगदी जनपद हरिद्वार में निर्वाचन के दौरान जब्त की गयी।