मतदान कर्मचारी के तबियत बिगडने पर 15मिनट बाधित रहा मतदान

 हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विस क्षेत्रान्गर्त मंगोलपुरा बूथ संख्या 10 पर तैनात मतदान कर्मचारी सुरेश सिंह रावत को अचानक दौरा पड़ा। जिसके चलते बूथ में 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा। लेकिन आनन-फानन में अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया गया। वहीं तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक कर्मी की हालत सामान्य हो गई थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट वासुदेव कुकरेती ने बताया कि मंगोलपुरा बूथ संख्या 10 पर एक मतदान कर्मी को तबीयत बिगड़ने से 15 मिनट तक मतदान रुक गया। तत्काल अन्य कर्मचारी को तैनात कर मतदान शुरू किया गया और पीड़ित कर्मचारी को चिकित्सा दी गई और अब उनकी हालत सामान्य है।