14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए तैयारियाॅ पूर्ण-जिला निर्वाचन अधिकारी

 आचार संहिता उल्लघंन के मामले में 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 31लाख रकम बरामद

हरिद्वार। जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 14 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान की अधिकांश तैयारियॉ पूर्ण हो चुकी हैं। दिव्यांग, 80 वर्ष से ऊपर तथा कोविड संक्रमण से प्रभावित मतदाताओं के मतदान हेतु जिले में पोस्टल बैलेट के लिए कुल 64 पार्टियॉ विधानसभावार बनायी गयी है, जिन्हें रिटर्निंग आफीसर को आवंटित कर दिया गया है। ये पार्टियॉ 04 फरवरी से रवानगी शुरू कर 06 फरवरी तक घर-घर जाकर उक्त श्रेणी के मतदाताओं को मतदान करायेंगी, जिनके आवेदन (12घ) रिटर्निंग आफीसर द्वारा स्वीकृत किये गये है। इन पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित टीमों को प्रथम प्रशिक्षण 01 फरवरी, 2022 को दिया गया है और अगला प्रशिक्षण 03 फरवरी, 2022 को दिया जायेगा। विधान सभा-25, 26, 27, व 31 की टीमें कलक्ट्रेट से प्रस्थान करके कलक्ट्रेट में ही पोस्टल बैलेट जमा करायेगी। जो प्रतिदिन कोषागार के डबललॉक में रखी जायेंगी। शेष विधान सभा क्षेत्र की टीमें तहसील रूड़की से प्रस्थान करते हुए तहसील रूड़की में ही वापस आयेंगी तत्पश्चात ये पार्टियां पोस्टल बैलेटों को सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से उप कोषागार रूड़की में सुरक्षित रखवायेंगी। मत पत्रों का अन्तिमीकरण कर राजकीय लीथो प्रेस रूड़की से छपवाया जा चुका है। ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेसन प्रेक्षकोंध् रिटर्निंग आफीसरों की उपस्थिति में 03 फरवरी को प्रस्तावित है। साथ ही महिला कार्मिकों का द्वितीय मैनुअल रैण्डमाईजेशन आब्जर्बर द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। 212 माईक्रो आब्जर्बर क्रिटीकल मतदेय स्थलों के लिए नियुक्त कर दिये गये हैं। इनका प्रथम प्रशिक्षण आब्जर्बर की उपस्थिति में 04.02.2022 को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यह भी अवगत कराया है कि 17 व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लघंन के मामलेें में नोटिस जारी किये गये है। 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना हेतु मतगणना हॉल का चयन कर राज्य निर्वाचन कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित 18 कार्मिकों के विरूद्व सम्बन्धित थानों में तहरीर दे दी गयी है। 02 फरवरी तक कुल 1309 लोगों द्वारा ड्यूटी से मुक्ति हेतु आवेदन दिये गये है। मॉडल कोड आफ कण्डक्ट का उल्लधंन करने पर 08 एफ0आई0आर0 दर्ज की जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि अवैध शराब के मामलों में आज तक 567 छापे मारे गये। देशी शराब 653, विदेशी शराब, 185, कच्ची शराब 1345 लीटर तथा लहन 1345 जब्त कर सम्बन्धितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गयी। जनपद में आदर्श आचार संहिता उल्लघंन के मामलों सहित कुल 305 मामलें पंजीकृृत कर 307 व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है। सी0आर0सी0पी0 के तहत 12992 लोगों को अनुबंधित किया गया तथा कुल 9328 आर्म्स लाइसेन्स जमा कराये गये। उड़नदस्ता तथा स्थैतिक निगरानी टीमों द्वारा अभी तक रू0 31,19,000 (इक्तीस लाख उन्नीस हजार) की धनराशि चैंकिग के दौरान पकड़ी गयी है।