1061868 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

 हरिद्वार। सोमवार को मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार सायंकाल जारी अन्तिम आॅकड़ो के अनुसार इस बार जनपद में 74.77प्रतिशत मतदान हुआ। यानि इस बार 564816 पुरूष मतदाताओ एवं 491279 महिला मतदाताओं के अलावा 25समलैंगिक मतदाताओं के अलावा 5748पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान हुआ। कुल 1061868 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खास बात यह है कि जनपद के कुल 11 विधान सभा सीटों पर इस बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर मतदान किया है। हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1420182 है। जिसमें पुरुष मतदाता 7,52,912 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,67,134 है। जिले की ग्यारह विधानसभा सीटों पर कुल 74.77 फीसदी मतदान हुआ है। अधिकांश सीटों पर पुरुष व महिला मतदान में मात्र एक से तीन फीसदी का अंतर दर्ज किया गया है। जहां तक विधानसभा क्षेत्रों की बात है तो सबसे अधिक 59320 पुरुष मतदाताओं एवं 52638 महिला मतदाताओं ने रानीपुर में मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम मत पुरुष मतदाताओं में रुड़की सीट में 40120 व महिला मतदाताओं में रुड़की में 35801 शामिल रहे। जिले की अन्य विधान सभा सीटों में हरिद्वार नगर सीट पर पुरुष मतदाता 51337, महिला मतदाता 44645, रानीपुर में पुरुष मतदाता 59320 व महिला मतदाता 52683, ज्वालापुर में पुरुष मतदाता 49780 व महिला मतदाता 42459, भगवानपुर में पुरुष मतदाता 53210 व महिला मतदाता 45217 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झबरेड़ा में पुरुष मतदाता 50956 व महिला मतदाता 43854, पिरान कलियर में पुरुष मतदाता 51901 व महिला मतदाता 46072, रुड़की में पुरुष मतदाता 40120 व महिला मतदाता 35801 ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा खानपुर में पुरुष मतदाता 59523 व महिला मतदाता 53277, मंगलौर में पुरुष मतदाता 47624 व महिला मतदाता 40229, लक्सर में पुरुष मतदाता 44221 व महिला मतदाता 37023, हरिद्वार ग्रामीण में पुरुष मतदाता 56824 व महिला मतदाता 50019 ने वोट डाले।