कांग्रेस सरकार पलायन रोकते हुए रोजगार देने का कार्य करेगी⪫ निरूपम

भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड को बेरोजगारी,महॅगाई में बना दिया नम्बर एक

हरिद्वार। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और उत्तराखण्ड में अस्थिरता लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर मौर्चे पर उत्तराखण्ड पीछे चला गया। बेरोजगारी,महॅगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर रोजगार पैदा करने के अलावा महॅगाई से राहत प्रदान की जायेगी। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संजय निरूपम ने कहा कि वर्ष 2017 मंे हरीश रावत सरकार में बेरोजगारी की दर न्यूनतम स्तर पर थी लेकिन भाजपा सरकार में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा उत्तराखंड राज्य में बढ़ी है। दावा करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जो प्रदेश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। हरिद्वार के स्थानीय मुद्दों पर भी संजय निरुपम ने विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाए। केंद्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी भाजपा हरिद्वार का विकास नहीं कर पाई। कहा, कांग्रेस की सरकार बनने पर कुंभ मेले में हुए कोविड घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूंड में है। भाजपा के कार्यकाल में शहर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। स्थानीय विधायक ने केवल आमजन को छला है और अपने एवं करीबियों का ही विकास किया है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विफल रही है। दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर वह बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। कहा कि चाल, चरित्र और चिंतन की बात करने वाली भाजपा की हकीकत उनके शराब प्रेम से ही उजागर होती है। पूरे प्रदेश में इस बार 120 शराब की अधिक दुकानें खोली गई हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा को सरकार ने अनदेखा किया हुआ था। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी ने कहा कि वे तो संत है, उनका कार्य केवल समाज सेवा करना है। उनका न तो परिवार है इसलिए अगर जनता उन्हें विधायक चुनती है तो उनका पूरा फोकस केवल शहर के विकास पर होगा। वह किसी को भी आमजन का एक रुपया तक नहीं खाने देंगे। उनकी जिंदगी आमजन के लिए ही है। कमीशनबाजी और एक ही कार्यदायी संस्था से कार्य कराने का रिवाज बदला जाएगा। शहर की जनता सब जानती है कि आखिर एक ही संस्था को कार्य क्यों सौंपे जाते है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दौसानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, शुभम जोशी आदि रहे।