एसपीसिंह इंजीनियर का दावा नही लेंगे नामांकन वापस,जीत हासिल होगी

 हरिद्वार। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट पर टिकट नही मिलने पर कांग्रेस से बगावत करने वाले एसपी सिंह इंजीनियर ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामकर नामाकंन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के बाद उन्होंने किसी भी हाल में नामाकंन पत्र वापस लेने से इनकार किया है। इसी सीट पर कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरी ब्रजरानी ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से अनुमानो के विपरीत कांग्रेस से रवि बहादुर को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के पुराने नेताओं ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एसपी सिंह ने पार्टी से किनारा कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता लेकर ज्वालापुर सीट से नामांकन कराया था। जबकि इसी सीट 2012 में कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं ब्रजरानी ने भी नामाकंन दाखिल किया है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, लेकिन एसपी सिंह ने नाम वापस लेने से स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उसके साथ धोखा किया है। नाम वापस लेने का कोई प्रश्न ही नही उठता। दावा किया कि वह चुनाव जीत रहे हैं। एसपी सिंह ने कहा कि ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।