युवक की टेªन से कटकर मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली के खड़खड़ी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। रेल लाइन पर उसका शव दिखाई देने पर पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस ने सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार खड़खड़ी क्षेत्र की रामगढ़ बस्ती निवासी शिवा शनिवार सुबह घर से रेलवे लाइन किनारे मोतीचूर की तरफ गया था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर खड़खड़ी चैकी प्रभारी विजेंद्र कुमाई मौके पर पहुंचे। युवक की शिनाख्त कराते हुए उन्होंने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि शिवा लंबे समय से दौरे की बीमारी से पीड़ित था। कई साल से उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन वह ठीक नहीं हो पा रहा था। युवक ने खुदकुशी की है या फिर हादसे में उसकी जान गई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।