मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण

 हरिद्वार। मकर सक्रांति के पर्व पर जगजीतपुर पीठ बाजार पुलिया के पास स्थित श्री बालाजी शनिदेव मंदिर में पूजा पाठ कर जनता को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वामी आलोक गिरी ने लोगो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं कहीं उत्तरायण भी कहते हैं। 14 जनवरी के बाद से सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर होता है। जिसके कारण उतरायण भी कहा जाता है। पूरे भारत में इस पर्व को धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन खिचड़ी खाना या खिचड़ी को दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म रुप में किया गया है। लोगों को कोरोना से बचना चाहिए। मंदिर का संचालन कर रहे अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर में धार्मिक गतिविधियां समय≤ पर आयोजित की जाती हैं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा है। पूर्व में विशाल भंडारा आयोजित किया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।