मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने रोडवेज चालक-परिचालक को मारी गोली

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पुराना औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की सुबह ड्यूटी जा रहे उत्तराखंड रोडवेज के चालक-परिचालक पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली चला दी। स्कूटी के पीछे बैठे रोडवेज चालक की पीठ में छर्रे जा लगे, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि परिचालक बाल-बाल बच गया। घायल चालक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार होने में सफल रहा। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह को कनखल के गांव मिस्सरपुर के रहने वाले सोनू रोडवेज में चालक और प्रद्युमन परिचालक पद पर कार्यरत हैं। रोजाना की तरह वह स्कूटर से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, उन्हें रोडवेज वर्कशॉप से बस लेनी थी। जैसे ही वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोकना चाहा। स्कूटर नहीं रोकने पर बाइक सवार एक युवक ने उन पर फायर झोंक दिया। स्कूटी के पीछे बैठे सोनू (35 वर्ष) के कमर में छर्रे जा लगे। आनन फानन परिचालक प्रद्युमन घायल सोनू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार भगत सिंह चैक की तरफ फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस की माने तो मामला प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। दोनों ही युवकों के परिवार मूल रूप से गांव कुटेसरा चरथावल मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले हैं। वह दस-बारह साल से यहां रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार शूटआउट को अंजाम देकर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जगजीतपुर कनखल से ही चालक-परिचालक का पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में यह बात निकलकर सामने आई है। पुलिस टीमें पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने में जुटी हुई है, लेकिन सुबह के वक्त अंधेरा होने के कारण पुलिस को साफ तस्वीर नहीं मिल सकी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से क्लू हासिल करने में जुटी हुई है।