गुकाविवि की योग टीम ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि की योग टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मे बेहतर प्रदर्शन कर खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह जानकारी विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अजय मलिक ने दी। गुरुकुल कांगड़ी विवि की योगा टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगा (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए केआईटी भुवनेश्वर (ओडिशा) गई थी। टीम के साथ कोच के रूप में गए योग विज्ञान विभाग के डॉ. योगेश्वर दत्त ने बताया कि ऑल इंडिया स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें गुरुकुल टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले 10 स्थानों मे अपनी जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता के पहले 10 स्थानों में गुरुकुल टीम ने 8वां स्थान प्राप्त करते हुए खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने योग टीम के साथ गए कोच एवं सभी प्रतिभागियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने योगा टीम से खेलो इंडिया में और बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत करने की जरूरत बताई। योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार ने मेडल श्रेणी में स्थान बनाने के लिए योग टीम को कड़ी मेहनत करने को कहा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोसिऐट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चैहान, डॉ. उधम सिंह, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. निष्कर्ष शर्मा, डॉ. पवन, डॉ. प्रणवीर सिंह, डॉ पंकज कौशिक, हेमन्त नेगी, कुलभूषण शर्मा आदि ने टीम का स्वागत किया।