गोकुल रावत यूकेडी के महानगर उपाध्यक्ष व दिनेश पांडे महासचिव मनोनीत
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष सुमित अरोरा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गोकुल रावत को महानगर उपाध्यक्ष, दिनेश पांडे को महासचिव नियुक्त किया है। प्रैस को जारी बयान में सुमित अरोरा ने बताया कि हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दो कार्यकर्ताओं आदेश मारवाड़ी व दीपक गोनियाल ने आवेदन किया है। इनमें तीर्थ पुरोहित समाज एवं व्यापारी नेता आदेश मारवाड़ी पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।दोनों की उम्मीदवारी पर हरिद्वार संगठन जल्दी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को उपलब्ध करवाएगा। सुमित अरोरा ने कहा कि उक्रांद चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए गोकुल रावत व महासचिव दिनेश पांडे को बूथ स्तर पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने तथा जनता को उक्रांद की रीति नीति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुमित अरोरा ने कहा कि केवल उत्तराखण्ड क्रांति दल ही जन आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास कर सकता है।