गुकाविवि ने आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट जीता
हरिद्वार। आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय ने जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबले में गुरुकुल कांगड़ी ने हिमालय एकेडमी को हराया। सोमवार को चैंपियन टीम के विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री तथा कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रुड़की में एक से तीन जनवरी तक हुई प्रतियोगिता में गुरूकुल की टीम 2-1 से विजय रही। फाइनल में गुरुकुल कांगड़ी ने हिमालय एकेडमी को हराया। टीम ने रुड़की फुटबाल क्लब, रायल फुटबाल क्लब और आरआईटी की टीम को हराया। कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है। उन्होंने खेल विभाग के शिक्षकों तथा कोच को बधाई दी। इस अवसर पर क्रीडा परिषद के सचिव डा. अजय मलिक, डा. शिवकुमार चैहान, कनिक कौशल, कोच दुष्यंत सिंह राणा, सुनील कुमार, डा. पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत सिंह नेगी, कुलदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राजमल राणा आदि मौजूद रहे।