पहले सड़के बाद में वोट,विधायक के खिलाफ मौहल्ला वासियों का रोष
हरिद्वार। रानीपुर के भाजपा विधायक आदेश चैहान के खिलाफ मौहल्लावासियों के विरोध का सिलसिला खत्म होता नही दिख रहा है। रविवार को एक बार फिर जगजीतपुर के राजा गार्डन एवं अन्य कॉलोनियों के लोगों का सड़कों और नालियों के निर्माण नही होने को लेकर आक्रोश जताया। लोगों ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बाद अब क्षेत्र में विरोध के रूप में बैनर टांगने शुरू कर दिए हैं। बैनरों पर राजविहार का फुल सपोर्ट, पहले सड़कें-बाद में वोट लिखा गया है। रविवार को जगजीतपुर के राज बिहार कॉलोनी में कई जगह पर लोगों ने विरोध के रूप में बैनर लगा दिए। बैनर पर लिखे गए शब्द पढ़कर राजनीतिक दलों के लोगों में हलचल मच गई लोगों का आरोप है कि राज विहार कॉलोनी में सड़कों की हालत बद से बदतर है। लेकिन उनका निर्माण विधायक की ओर से नहीं कराया जा रहा है। क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। पहले भी सड़कें और नालियों के निर्माण न कराने के आरोप लगाते हुए लोग विधायक के खिलाफ कालोनी में धरना तक दे चुके हैं। विधायक आदेश चैहान का कहना है कि कुछ राजनीतिक दल बेजवह मुद्दा बना रहे हैं।