प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन राज्यव्यापी शुरू

 हरिद्वार। प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न वन विभाग कार्यालयों में हड़ताल शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर हरिद्वार में प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों की हड़ताल 25 दिन भी जारी रही। वन कर्मियों ने नारेबाजी कर डीएफओ के जल्द से जल्द ट्रांसफर की मांग की। डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। गुरुवार से प्रदेश में वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों ने डीएफओ के खिलाफ कार्यबहिष्कार कर धरना दिया। डीएफओ कार्यालय पर धरने पर बैठे वन कर्मियों को संबोधित करते हुए फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय सागर ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व में प्रदेश भर में वन विभाग के कार्यालयों कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। बताया कि जब तक डीएफओ का ट्रांसफर नहीं किया जाता है, तब तक विभाग में कोई राजकीय कार्य नहीं किए जाएंगे। गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी वन कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश ने धरना स्थल पर पहुंचकर हड़ताल का समर्थन किया। इस अवसर पर कुंवर सिंह, महेश सिंह, राजवीर सिंह, बीआर रमन, रणवीर सिंह रावत, आशीष उप्रेती, अनुज सैनी, अरुण सैनी, हरीश ध्यानी, नरेंद्र कुमार, बालम नेगी, महेश सिंह पंवार, पुष्पा जोशी, किरण रावत, बबीता, सुशीला आदि मौजूद रहे।