आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब हर व्यक्ति अपना आत्म अवलोकन करें
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ कॉविड 19 प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया। प्राचार्य आलोक अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि कमांडर आमोद चैधरी ने ध्वजारोहण के पश्चात सभी को शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ पीके पाठक का उद्बोधन डॉक्टर पीके शर्मा ने सभी को पढ़कर सुनाया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कमांडर आमोद चैधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत तभी पूरा हो सकता है जब हर व्यक्ति अपना आत्म अवलोकन करें, चाहे वह किसी भी ड्यूटी पर है ,कि उसने अपना कार्य ईमानदारी से किया है या नहीं। हर व्यक्ति को श्रेष्ठ बनने के लिए अहर्निश प्रयास करना चाहिए। जब व्यक्ति निर्माण होगा तो समाज और देश निर्माण स्वतः ही हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद द्वारा स्थापित चिन्मय डिग्री कॉलेज उनके विचारों को भलीभांति समाज में उत्कृष्ट व्यक्ति निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिवानी शर्मा ने किया। राखी गोयल ने तिरंगे की पृष्ठभूमि एवं अवधारणा को सबसे साझा किया। छात्रा रितंभरा यादव हृषिता राठी यशस्वी ने देशभक्ति गीतों पर नित्य प्रस्तुत किया एवं छात्र रितेश ने स्वरचित काव्य रचना शहीद की कहानी बतलाए .डॉ रूचिरा चैधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।