दो गुटो में झगड़े के बाद दोनो पक्षों के खिलाफ क्राॅस मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद गांव में गत दिवस देर रात दो गुटों में झगड़े के बाद मंगलवार को सिडकुल पुलिस ने दोनों तरफ से धारा 307 में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े में दोनों ओर से चार लोग घायल हैं। चारों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिडकुल पुलिस के अनुसार सोमवार रात रोशनाबाद गांव में संदीप पाल अपनी गाड़ी मंदिर के पास खड़ी कर रहा था। उसी समय उसकी गाड़ी एक ठेली से टकरा गई। दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। किसी तरह मौजूदा लोगों ने बीच बचाव कराया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया और गांव में पीएसी तैनात कर दी। घायल संदीप पाल की मां राजवती ने कहा कि लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। बेटे की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। संदीप पर लाठी-डंडों और तलवार से वार किया। दूसरे पक्ष के इस्लाम का आरोप है कि संदीप पाल आदि ने उसको गालियां देते हुए मारपीट कर बेटे को जान से मारने की नीयत से तलवार-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उसके बेटे अखलाक, जिशान और इरफान को काफी चोट आई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि एक पक्ष के राजवती पत्नी शैलेन्द्र निवासी रोशनाबाद की शिकायत पर फरहान, जीशान, फैजान पुत्रगण इरफान, अखलाक पुत्र इस्लाम, इरफान पुत्र यामीन और इस्लाम पुत्र हनीफ की शिकायत पर बिंद्रपाल, कल्लू, संदीप पाल और अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने के मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।