आप विस प्रभारी पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,एसएसपी से लगाई गुहार

 हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने लक्सर विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रभारी पर छेड़छाड़, उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, आप नेता डॉ युसूफ ने आरोप निराधार बताते हुए कहा है कि महिला कुछ लोगों के साथ मिलकर उन्हें फसाने का प्रयास कर रही है। एसएसपी को दिए पत्र में महिला ने बताया है कि आप नेता ने उसे रोजगार गारंटी और मुफ्त बिजली कार्ड भरवाने के लिए मजदूरी पर रखा था। इस दौरान महिला ने घर घर जाकर ग्रामीणों को जोड़ा और उनकी फाइल तैयार की। आरोप है कि महिला जब अपनी मजदूरी का पैसा लेने गई तो आप नेता ने महिला को केबिन में आने को कहा। महिला ने इसका विरोध किया तो साथ धक्का-मुक्की कर उसे वहां से भगा दिया। आरोप है कि अगले दिन आप नेता अपने कुछ साथी युवकों को लेकर महिला के घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास से कुछ लोग वहां आए तो आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि महिला ने मामले की पथरी थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब महिला ने एसएसपी हरिद्वार को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इधर एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है।