पीएम की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की लापरवाही-श्रीमहंत रविंद्र पुरी

 


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार की बड़ी लापरवाही है। पंजाब सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में रैली के लिए जा रहे थे। लेकिन जिस तरह से उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया गया। यह बहुत ही बड़ी लापरवाही व निंदनीय है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जरा सी भी चूक नहीं बरती जानी चाहिए थी। पंजाब के मुख्यमंत्री को अपनी गलती को स्वीकार करनी चाहिए। प्रधानमंत्री सभी के प्रिय है। उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मां मनसा देवी मैय्या और गंगा मैय्या से पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की।