मेयर कैम्प कार्यालय में खुला कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय

 


हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का चुनावी कार्यालय कृष्णा नगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय में खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी को जनता का समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें समर्थन व आशीर्वाद प्रदान कर मेयर निर्वाचित किया। जनता द्वारा निर्वाचित होने के बावजूद उन्हें काम नहीं करने दिया गया। अब फिर जनता को फैसला करना है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि 20 साल में हरिद्वार का कोई विकास नहीं हुआ। स्कूल, कॉलेज नहीं खोले गए, अस्पताल नहीं बनाए गए। जिससे जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार शहर की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। जनता आशीर्वाद देगी तो शहर का चहुंमुखी विकास करने के साथ आमजन की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, मुरली मनोहर, वरुण बालियान, संतोष चैहान, संजय शर्मा, अरविंद शर्मा,नीतू बिष्ट, विमला पांडे,बीना कपूर, धर्मपाल ठेकेदार, सुनील कुमार, गौरव शर्मा, नावेज अंसारी,सुमित भाटिया, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, भोला सहगल, हरीश शेरी,रवीश भटीजा, सुमन अग्रवाल,रचित अग्रवाल,अजय मुखिया, जितेंद्र सिंह, राजकुमार ठाकुर, रणवीर शर्मा, जतिन हांडा, ललित सैनी, अभिषेक, हिमांशु बहुगुणा, राजेंद्र भारद्वाज, सागर अरोड़ा, हर्ष सैनी, शिवम सूर्यवंशी, जेपी सिंह, ललिता तनेजा, राजेंद्र सिंह, संदीप कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।