मौनी अमावस्या पर श्रद्वालुओं ने गंगा में लगाई पूण्य की डुबकी

 हरिद्वार। सोमवार को कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्वालुओं ने मौनी अमावस्या पर हर की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगाई,हलांकि स्नानार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। दूसरी ओर मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने मायापुर स्थित नारायणी शिला में भी लोगों ने पित्रों की शांति को लेकर पूजा अनुष्ठान कराये। सोमवार को मौनी अमावस्या पर हरकी पैड़ी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। कड़ाके की ठंड के कारण बहुत कम लोग स्नान हरकी पैड़ी पहुंचें। मौनी अमावस्या को पीपल के पेड़ की पूजा करना और परिक्रमा करके धागा लपेटने का भी चलन है। माना जाता है कि इस दिन स्नान-दान से कई गुना शुभ फल प्राप्त होता है। श्राद्ध एवं पितृ तर्पण के लिए भी इस अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है। दूसरी ओर सुबह से ही नारायणी शिला में पूजा अर्चना को भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। लोगों ने अपने पित्रों की निमित्त श्राद्ध किया। नारायणी शिला के पुरोहित मनोज कुमार शास्त्री का कहना है कि जो व्यक्ति यहां अपने पित्रों के निमित्त श्राद्ध करता है वह अपने पित्रों को मोक्ष प्रदान कराता है। अगर यहां सोमवती न होने के कारण कल भोमवती का विशेष महत्व हो जाएगा।