तमंचे के साथ एक किशोर सहित दो को दबोचा

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक निजी स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच हुए विवाद के बाद एक गुट की तरफ से असलहे लेकर पहुंचे दो युवकों और एक किशोर को रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल एवं एक देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों का आर्म्स ऐक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एक स्कूल के दो छात्र गुटों के बीच कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। दोनों ही गुटों में पूर्व में मारपीट भी हो चुकी है। गुरुवार को भी छात्र गुटों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। गैस प्लांट चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी की अगुवाई में जब पुलिस टीम पहुंची तब कुछ छात्र भाग खड़े हुए। मौके पर पुलिस टीम के हत्थे दो लोग चढ़ गए, जिनकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल, एक देसी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। चैकी लाकर की गई पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम कन्हैया उर्फ हन्नी निवासी ब्रह्मपुरी मिश्रा गली कोतवाली बताया जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग निकला। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। बाल अपचारी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर राजकीय किशोर गृह में भेजा गया है। वहीं कन्हैया को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।