“राष्ट्र निर्माण बीएचईएल का प्रथम दायित्व है”- प्रवीण चंद्र झा

 


हरिद्वार। समूचे राष्ट्र के साथ- साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने ध्वरजारोहण कर सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा भारतीयता के प्रतीक पवित्र तिरंगे को नमन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चंद्र झा ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज विश्व का आर्थिक एवं व्यापारिक ढांचा बदल रहा है, जिससे ऊर्जा क्षेत्र का स्वरूप भी परिवर्तित हुआ है। सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए श्री झा ने कहा कि कोई भी लक्ष्य हमारे मनोबल से बड़ा नहीं हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं सहित अपनेदृअपने कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक बीएचईएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों को भीसम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लधब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा द्वारा अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस अवसर पर अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। समारोह के आयोजन में कोरोना सम्बंधी सभी दिशानिर्देशों का गम्भीरता से पालन किया गया।