रिमझिम बारिश ने लोगों को कपकंपाया,घरों में रहे कैद

 हरिद्वार। एक दिन की चटक धूप खिलने के बाद तीर्थनगरी में शनिवार को सुबह से हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। पूर्वान्ह से शुरू हुई बंूदांबादी के बाद दोपहर बाद से लगातार जारी बारिश के कारण एक बार फिर लोगों को घरों में कैद होकर रहना पड़ा। गत दिवस शुक्रवार को शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिसके बाद दोपहर में रिमझिम बारिश शुरू हो गयी। बारिश शुरू होते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हरिद्वार में करीब छह दिन लगातार कड़ाके की ठंड के बाद शुक्रवार को दिन भर चटक धूप खिली थी, लेकिन शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। शहर में लगातार हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम फिर से सर्द हो गया। बूंदाबांदी के बाद शहर की सड़कों पर आवाजाही लगभग थम सी गयी। बारिश के बाद बाजारों की सड़कों पर फिर से सन्नाटा पसर गया। शहर के मुख्य बाजार मोती बाजार, अपर रोड, ज्वालापुर, आर्यनगर, कनखल के पहाड़ी बाजार की सड़कें पूरी तरह खाली नजर आयी। सर्द हवाओं के चलने के कारण लोग अपने अपने घरो में ही कैद रहे और अलाव,हीटर का सहारा लेते रहे। मौसम के रविवार को भी खराब रहने संभावना जताई जा रही है।