विधायक आदेश चैहान ने किया चार सड़कों के निमार्ण कार्य का उद्घाटन
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पूर्व ताबड़तोड़ शिलन्यास का सिलसिला कई स्थानों पर जारी रहा। विभिन्न ़क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों,पालिकाध्यक्ष द्वारा शिलन्यास कर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया। शनिवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर वार्ड नंबर 57 में विधायक आदेश चैहान ने नारियल फोड़कर चार सड़कों के निर्माण का कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने विधायक आदेश चैहान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही उनकी ताकत है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के लिए उन्होंने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में क्षेत्र का चैमुखी विकास किया जा रहा है। चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी पार्टियां जनता को बरगलाने व उकसाने का कार्य कर रही है। लेकिन क्षेत्र की जनता समझदार है और सच्चाई को भलीभांति जानती है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को कड़ा जवाब देकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि स्थानीय लोगों को सभी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।इस अवसर परनागेंद्र राणा,संजय सिंह,अमित वालिया,कमल राजपूत, सुबे सिंह,पिंटू प्रधान सुरेश चैहान, बबलू दास,बलराम, राहुल, सनी पारचे, सुमित कटारिया, मोहित प्रालिया, सुरेश कुमार आदि शामिल रहे।