बड़ी संख्या में लोगों ने किए राजराजेश्वरी माता की डोली के दर्शन

 हरिद्वार। देहरादून के सेलाकुई से मां भगवती राज राजेश्वरी की डोली बहादराबाद पहुंची। स्थानीय विधायक सहित हजारों भक्तों ने राजराजेश्वरी माता की डोली के दर्शन किए। इस दौरान भक्तों ने मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लिया। रविवार को विधानसभा ज्वालापुर के गांव अत्मलपुर बोंगला में महिला सशक्तिकरण की ओर से उड़ान आओ खेलें खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान मां राजराजेश्वरी की डोली यहां पहुंची। भाजपा विधायक सुरेश राठौर, दिनेश नेगी, राहुल नोटियाल, रविंद्र भट्ट, अमन भट्ट, शशीलता भट्ट, सुनता, नीलम रावत, सेवाली आदि ने कहा कि श्री राजराजेश्वरी सिद्धपीठ प्राचीन काल से आध्यात्म के लिए जानी जाती है। राज राजेश्वरी को धन, वैभव, योग, और मोक्ष, की देवी कहा जाता है। जिसे राजा महाराज भी अपनी कुल देवी मानते थे। इस दौरान उड़ान आओ खेलें खेल की ओर से महिलाओं के बीच मटका दौड़, नींबू दौड़ और कुर्सी बैठो प्रतियोगिता हुई। इसमें अलीपुर, बुग्गावाला, मानुबास, पीतपुर, अलावलपुर, खेड़ली, मीरपुर, समेत तीस गांव की महिलाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता चमौली, दिनेश नेगी, राहुल नोटियाल, रविंद्र भट्ट, अमन भट्ट, शशीलता भट्ट, सुनता, नीलम रावत, सेवाली, राजबीर कलानिया, दीपक राठौर, रविंदर कौर, संदीप चनालिया, प्रवीण कुमार, बबीता, नीलम, मीना,सावीत्रि, राजदुलारी, ऋतु, आरती, प्रियंका, राजकुमार, आदि रहे।