आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जल्दी होगी जारी-तंवर
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर हरिद्वार ग्रामीण प्रत्याशी घोषित होने पर बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को हुई बैठक में पहुंचे ग्रामीण मोर्चा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर तंवर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। उन्हें पार्टी के लिए कार्य करने के लिये उत्तराखंड भेजा गया है और वह पार्टी और प्रत्याशियों के लिए कार्य करेंगे। तंवर ने कहा कि अन्य प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी होने वाली है। आम आदमी पार्टी विकास, शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी को लेकर जनता के पास जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजों की सरकार है। अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को उत्तराखंड में गारंटी के साथ लागू किया जाएगा और उत्तराखंड में सरकार बनाई जाएगी। हरिद्वार ग्रामीण से आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कहा कि सभी बूथ कार्यकर्ताओं को बुलाकर आज उनसे चर्चा की गई। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गारंटी योजनाओं को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। जिस तरह दिल्ली में गरीब जनता के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बना कर आम जनता और गरीबों के लिए योजनाएं गारंटी के साथ लागू करेगी। बैठक में डॉ. जाति राम, खालील, दर्शन, अमरीश गिरी, मोतीराम, अश्वनी, दीपक कुमार, रवि कुमार, मुन्तजिर, शेर खान, दिलशाद,संदीप, नरेश,ताजुद्दीन, मीनूशर्मा, पंकज कुमार, दिलशाद, राजकुमार, सुषमा, महिपाल, ताजुद्दीन, मनीषाकश्यप,संजूकश्यप,साधना,अंजू सिंघानिया ,मंजू, मीनू, मालती शर्मा, शुभा कश्यप, सुरेंद्र शर्मा, रेनू चैहान, कुसुमलता आदि शामिल रहे।