गुकाविवि और मदरहुड विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

 हरिद्वार। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की भारतीय संस्कृति व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। जिसको लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री व मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू का लाभ आने वाले दिनों में दोनों विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा व शोध कार्यों के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मिलेगा। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं दोनों विश्वविद्यालय परस्पर मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि एमओयू के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल होने जा रही है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। जिससे दोनों विश्वविद्यालयों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। वित्ताधिकारी प्रो. वीके सिंह ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में मदरहुड विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय दोनों अपने अनुभव साझा कर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेंगे।उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की भारतीय संस्कृति व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। जिसको लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री व मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राकेश कुमार जैन,प्रो. वीके अग्रवाल, प्रो. अभिषेक स्वामी, डा. पंकज कौशिक, कुलदीप, कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे।