हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से आये तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीठ बाजार निवासी मोहित सिखौला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह फिराहेडियान मोहल्ले में अपनी ससुराल गया था। आरोप है कि साले के पड़ोसी पराग चाकलान ने ससुराल के बाहर आकर गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर पराग, उसकी पत्नी अन्नू एवं एक अन्य आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। उधर, दूसरे पक्ष के पराग चाकलान ने आरोप लगाया कि वह पालतू गाय का गोबर उठा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी विनय शर्मा, उसके जीजा मोहित सिखौला एवं प्रवण सिखौला ने उसके और पत्नी साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से आये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट,क्राॅस मुकदमा दर्ज