ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन भी रानीपुर से उतारेगी अपना प्रत्याशी

 हरिद्वार। ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने रानीपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। सोमवार को एसोसिएशन ने नामांकन पत्र खरीदा है। मंगलवार को कलक्ट्रेट में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। सोमवार शाम सलेमपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। एसोसिएशन के उम्मीदवार अकरम हुसैन ने कहा कि मौजूदा एवं पूर्व सरकारें ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कोई कार्य नहीं कर पाई हैं। एसोसिएशन सरकार को पत्र लिखकर एवं धरना प्रदर्शन कर भी अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रख चुकी है। बावजूद इसके आज ट्रांसपोर्ट का कारोबार बंद हो गया है। ट्रांसपोर्टरों के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। अगर उनका विधायक चुना गया तो वह विधानसभा में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी मुद्दे प्राथमिकता के साथ रख सकेंगे। ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राव अखलाक ने कहा कि सरकार में ट्रांसपोर्टरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों को किसी भी कार्य में राहत नहीं मिल रही है। अगर उनका विधायक विधानसभा पहुंचता है, तो ट्रांसपोर्ट जगत से जुड़े सभी कार्य और लोगों की समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बैठक में मुस्तफा अहमद, साहजेब खान, रियाज अहमद, आरिज, जफर आबेदीन, जावेद, तौसीफ डैनी, शाहआलम, छोटे खान, जुनैद, श्याम सिंह, मेहरबान, गुड्डू, मुशाहिद, आदि मौजूद थे।