आचार संहिता में भी नहीं थम रहा गंगा में अवैध खनन का खेल

 हरिद्वार। गंगा में अवैध खनन का खेल आचार संहिता में भी नहीं थम रहा है। माफिया ने बिशनपुर, चांदपुर क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीनों पर खनन कर डाला। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद राजस्व टीम कार्रवाई नहीं कर रही है। कनखल और पथरी क्षेत्र की सीमा के दोनों तरफ बिशनपुर और चांदपुर क्षेत्र में खनन माफिया गंगा के साथ-साथ आस पास के खेतों में भी जमकर अवैध खनन कर रहे हैं। पूर्व प्रधान सुखदेव सहित ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया। ग्रामीणों की शिकायत पर मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज मौके पर पहुंचे और अवैध खनन का जायजा लिया। कनखल व पथरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि आचार संहिता में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का पुख्ता प्रमाण है। वहीं, ग्रामीणों ने एक स्वर में कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर खनन नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पौकलैंड और जेसीबी लेकर खनन माफिया गंगा में उतरे थे, लेकिन ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर वह भाग खड़े हुए। बताया गया है कि खनन पट्टा कहीं दूसरी जगह है, लेकिन उसकी आड़ में अवैध खनन बिशनपुर व चांदपुर में किया जा रहा है। आए दिन में उनके बीच झगड़े हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी राजस्व टीम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। वहीं, पुलिस चुनाव में शांति व्यस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने में व्यस्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।