मकर संक्रांति स्नान पर पूरी तरह रोक उचित नहीं-चरणजीत पाहवा

 हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा है कि मकर संक्राति स्नान पर पूरी तरह रोक उचित नहीं है। सरकार व प्रशासन को श्रद्धालुओं की भावना का ध्यान रखते हुए कोविड नियमों का पालन कराते हुए स्नान की व्यवस्था करनी चाहिए। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि मां गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। मकर संक्रांति स्नान पर देश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। जिससे सरकार को राजस्व भी मिलता है। ऐसे में कोविड के चलते स्नान पर पूरी तरह रोक लगाना उचित नहीं है। लोगों की आस्था को देखते हुए सरकार व प्रशासन को कोरोना गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराते हुए स्नान की व्यवस्था करनी चाहिए। लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।