भाजपा सरकार ने तीर्थनगरी को बनाया अधर्म का अडड्ा-राहुल चैधरी

 हरिद्वार। किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता राहुल चैधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने धर्मनगरी को अधर्म का अड्डा बना दिया है। एक तरफ धर्म संसद के नाम पर अधर्म संसद कराई जा रही है तो दूसरी तरफ अवैध खनन एवं अवैध शराब का कारोबार चरम पर पहुंचा दिया गया है। एक कैबिनेट मंत्री की सिफारिश पर हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण करने वाले जिला आवकारी अधिकारी के आते ही पूरी तीर्थनगरी शराब मय हो गई है, हरिद्वार का यह स्वरूप देखकर तीर्थ यात्रियों की हरिद्वार के प्रति आस्था आहत हो रही है। भाजपा को सनातन धर्म की सबसे बड़ी दुश्मन बताते हुए राहुल चैधरी ने कहा कि एक तरफ संत वेषधारी भगवा गुंडों से धर्म संसद का आयोजन करवा कर सनातन धर्म की गरिमा गिराई जा रही है तो दूसरी तरफ हरिद्वार में नए साल का जो शराबमय मंजर दिखाई दिया उससे बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की आस्थाएं आहत हुई हैं। नगर निगम सीमा में शराब के ठेके स्थापित करने के लिए हरिद्वार के प्रथम मेयर को दोषी बताते हुए कहा कि इन्हीं स्वार्थी लोगों ने धर्म नगरी को कलंकित किया है, जनता इनको करारा जवाब देगी।