जेबकतरे ने एटीएम चुराकर उड़ाई सवा लाख की रकम,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रहे युवक की जेब पर जेबकतरे ने हाथ साफ कर लिया। जेबकतरे ने युवक की जेब से दो एटीएम उड़ाकर सवा लाख रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि जितेंद्र यादव निवासी ग्राम पूरे रघुबीर सुखवडेरी थाना धनपतगंज जिला सुलतानपुर यूपी 14 जनवरी को अपने घर सुलतानपुर जाने के रेलवे स्टेशन पहुंचा था। नैनी जनशताब्दी ट्रेन में सवार होते समय उनका पर्स किसी ने चोरी कर लिया। पर्स में रखे उनके दो एटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल करते हुए सवा लाख की रकम भी निकाल ली गई। थानाध्यक्ष जीआरपी के अनुसार किस एटीएम से रकम निकाली गई है, इस संबंध में बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।