आप नेता ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची को बताया जनता के साथ मजाक

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने भाजपा की पहली घोषित प्रत्याशियों की सूची पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के साथ मजाक करार दिया। शुक्रवार को शिवालिक नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिले में एक ऐसे नेता को प्रत्याशी बनाया है जिस दुराचार का आरोप है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं दागी, भ्रष्ट और दुराचार के आरोपी नेताओं को दोबारा टिकट देकर प्रदेश की जनता के साथ मजाक करती है। जनता बीजेपी की नीयत और नियति को पहचान चुकी है। भाजपा की पहली लिस्ट में सभी दागियों को टिकट देकर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि वह प्रजातंत्र में विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी ने सबसे ज्यादा टिकट परिवार के लोगों को ही दिए हैं। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर मौजूदा विधायकों की पत्नी को टिकट दिए हैं। इस दौरान ज्वालापुर प्रत्याशी ममता सिंह, रानीपुर प्रत्याशी प्रशांत राय और जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया आदि मौजूद रहे।