अंग्रेजी शराब सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के दौरान शराब व मादक पदार्थो की तस्करी व आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को बाईक पर शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चिंटू निवासी राजीव नगर लाल मंदिर के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 6 बोतल व 132 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई शेख सद्दाम हुसैन, कांस्टेबल रोहित कुमार व वीरेद्र चैहान शामिल रहे।