एसपी देहात दून की अगुवाई में एसआईटी गठित

 हरिद्वार। धर्म संसद में कथित भड़काऊ भाषण मामले में की जांच एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी करेंगी। गठित एसआईटी में एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव के अलावा एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक भी शामिल हैं। ज्ञात रहे कि उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में बीते 17 से 20 दिसंबर तक हुई धर्म संसद में भाषण से जुड़े वीडियो वायरल होने पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी), यति नरसिंहानंद, महंत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा और धर्मराज सिंधु को नामजद किया जा चुका है। जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को पुलिस 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस भी तामील करा चुकी है। रविवार को भी एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठन के निर्देश दिए। एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित एसआईटी में एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव, निरीक्षक मनीष उपाध्याय, मनोज ममगाई व मनोज नौटियाल को शामिल किया गया है।