दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने जगद्गुरू राजराजेश्वराश्रम से भेंट कर लिया आर्शीवाद

 हरिद्वार। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दावा किया है कि आप उत्तराखंड में कम से कम 50 सीटों पर राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती देगी। इसके लिए आप ने पूरा फार्मूला तैयार किया हुआ है। किसी भी झूठे वादे के साथ आप चुनाव प्रचार नहीं करेगी। जो वादा करेगी उसे दिल्ली की तरह निभाकर दिखाएगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार के जगतगुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। दावा किया कि कुछ ही दिनों में आप उत्तराखंड में पहले नम्बर पर होगी। प्रदेश में इस समय चुनावी समर चल रहा है जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाशी आम आदमी पार्टी भी अपने स्टार नेताओं को उत्तराखंड में भेज रही है। इस कड़ी में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे जहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। बुधवार को देर शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार के जगद्गुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अगले 30 दिनों के अंदर पहले स्थान पर होगी। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है और लोगों के मन में आम आदमी पार्टी ने नंबर वन की स्थिति पा ली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शहरों और गांवों से निकलकर युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं जो आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट कर नंबर एक की पार्टी बना देंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जगद्गुरु शंकराचार्य से मुलाकात पर कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें संतों के आशीर्वाद की विशेष आवश्यकता है इसलिए वे आज शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। वही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने पत्रकारों से कहा कि उनकी चुनाव के विषय में मनीष सिसोदिया से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने केवल अपने दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम के विषय में चर्चा की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक राजधानी के विषय में हर पार्टी को सोचना चाहिए,क्योंकि उत्तराखंड एक देवों की नगरी है और इसलिए इसे आध्यात्मिक राजधानी जरूर बनाना चाहिए।