जिला शिक्षा अधिकारी का प्राथमिक शिक्षक एसोसियेशन ने किया सम्मान


 हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोशिएसन हरिद्वार ने आज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से शिष्टाचार भेट कर उनका पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया। एसोसिएशन ने भविष्य में शैक्षिक सरोकारों पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एस. पी. सेमवाल से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस अवसर पर श्री सेमवाल ने कहा की जनपद में कार्य करने वाले अच्छे शिक्षक ओर उनके द्वारा विकसित किये गए स्कूल हमारी पूँजी है। उन्होंने कहा की सभी मिलकर शैक्षिक उन्नयन के लिए काम करेंगे। शिक्षकों की किसी भी प्रकार की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की एवं जनपद आने पर उनका स्वागय किया। सम्मान करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य, उपमन्त्री डा० शिवा अग्रवाल, कुंवर सिंह,रवि गोस्वामी,प्रमोद अधाना, प्रविन्द्र गुप्ता,गोरखपाल, अमरीश चैहान, चन्र्दकांत सिंह बिष्ट, अमरीश गौतम, गेंदा सिंह,सुनील बोहरे,सोमपाल सिंह,अमित कश्यप, मनोज सहगल सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।