मेयर ने किया तीन वार्डो में विकास कार्यो का शुभारम्भ

 हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वार्ड 32 नाथनगर, 44 त्रिमूर्ति नगर और वार्ड 25 कृष्णा नगर कॉलोनी में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम वार्डों में सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य कर रहा है। कांग्रेस के पार्षद अपने अपने वार्ड में जनता की समस्याएं सुनकर दूर कर रहे हैं। कांग्रेस सदैव जनहित के कार्य करती है। उन्होंने बताया  कि वार्ड 32 में सेंट मेरी स्कूल के पास बच्चों और अभिभावकों के लिए टीन शेड, विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण और तीन गलियों में सड़क निर्माण और वार्ड 44 और 25 में सड़क निर्माण का उद्घाटन किया गया। पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में बहुत विकास कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड की कॉलोनियों में सीसीटीवी तक लगाए गए हैं। विधायक द्वारा लोगों को सिर्फ कार्य का आश्वासन दिया जाता है लेकिन मेयर अनिता शर्मा कार्य का आश्वासन ही नहीं देती बल्कि कार्य को पूर्ण करवाती हैं। वार्ड की एक गली में कभी सड़क नहीं बनी जिसे मेयर बनवा रही। पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के सहयोग से वार्ड में कार्य हो रहे हैं। वार्ड की हर समस्या को दूर करने के लिए मेयर अनिता शर्मा और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा 24 घंटे खड़े हैं। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, शशि प्रभा गुर्जर, मदन पाल सिंह, हुकुम सिंह राठी, शशि शर्मा, हरबीरी, सुमन देवी, रेखा शर्मा, सुधा टोंग, सीता देवी, ओमप्रकाश राजपूत, पुष्पा रानी, कमलेश सिंह, बबली, राकेश, सरला देवी, टेक सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलाश बक्शी, रजनीश त्यागी, सचिन कुमार, सोनू श्रीवास्तव, मोनिक धवन, जमशेद, श्यामा मिश्रा, धीरज चैधरी, गुरविंदर सिंह, अमित शर्मा, वसीम सलमानी, नौशाद अली, धर्मेंद्र त्यागी, सत्यपाल चांदना, आदेश शर्मा, विजेंद्र पाल सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, जेपी शर्मा, केदार सिंह, रामपाल सैनी, विनय कुमार, देवेंद्र खत्री, आदि उपस्थित थे।