ट्रस्ट की संपत्ति को खुर्दबुर्द होने से बचाने की मांग

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित घनश्याम भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने ट्रस्ट की संपत्ति को खुर्दबुर्द होने से बचाने की मांग की है। ट्रस्ट की संपत्ति को बचाने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संतों ने बैठक कर संपत्ति खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में लगे लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की। रविवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए वैष्णव हनुमान मंदिर मायाकुंड ऋषिकेश के महामंडलेश्वर डा. स्वामी रामेश्वर दास ने कहा कि घनश्याम भवन ट्रस्ट का एक आश्रम देहरादून में है। पूर्व अध्यक्ष ने षड़यंत्र के तहत आश्रम की भूमि को साधु संप्रदाय से ताल्लुक नहीं रखने वाले व्यक्ति के नाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद स्थित भूमि को भी बेच दिया गया। आश्रम की संपत्ति को निजी रूप से खुर्दबुर्द नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में स्वयं को घनश्याम भवन ट्रस्ट का अध्यक्ष बता रहे किशन दास ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन था। जिसमें हाईकोर्ट ने कमेटी बनाने के आदेश दिये थे। लेकिन कमेटी के बिना पक्ष और राय लिए मंदिर की जमीन को कैसे दान किया जा सकता है। गैर कानूनी तरीके से ट्रस्ट की संपत्ति को बेचा जा रहा है। संपत्ति को खुर्दबर्द होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही जिलाधिकारी को भी पत्र दिया गया है। नगर कोतवाली में भी शिकायत पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। बैठक में संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष स्वामी रामाधार दासाचार्य,महंत ईश्वरदास, महंत प्रेमदास, महंत रासबिहारी दास, महंत रामचरण दास, महंत गोपाल दास, महंत महावीर दास, महंत दुर्गादास आदि मौजूद रहे।