हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में कंट्रोल रूप की स्थापना की गयी है। नोडल अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आमजन की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबरों-01334-239093, 01334-239094, तथा 01334-239029 पर आम लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिनका निस्तारण तुरंत अथवा त्वरित गति से किया जाएगा।
चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित