हाथी ने गिरा दी सीएमओं कार्यालय की चारदीवार

 हरिद्वार। जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में चहलकदमी बदस्तूर जारी है। बीती रात राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगे हरिपुर कलां और जिला मुख्यालय रोशनाबाद में हाथी पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहे हैं। जिला मुख्यालय में एक हाथी ने सीएमओ कार्यालय की चारदीवारी गिरा दी, जबकि हरिपुर कलां में हाथियों ने एक घर के दरवाजे को तोड़ डाला। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की लंबी सीमा जिला मुख्यालय रोशनाबाद और हरिपुर कलां आदि आबादी क्षेत्रों से लगी हुई है। सोमवार देर रात हाथियों का एक झुंड राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर हरिपुर कलां में आ गया। जहां पर हाथियों ने विक्रम सिंह रावत के घर के दरवाजे को गिरा दिया और उनके घर के आंगन में खड़ी सब्जियों को भी रौंद डाला। हरिपुर कलां में हाथियों के आने की सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय की चारदीवारी को भी हाथियों ने गिरा दी। इससे पहले जंगली हाथी रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय की दीवार को भी तोड़ चुके हैं। कुछ समय पहले ही डीएम कार्यालय परिसर में भी हाथी घुस गए थे। आबादी क्षेत्र में लगातार हाथियों के मूवमेंट को लेकर लोगों में दहशत बनी हुई हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की धौलखंड रेंज की सीमा से निकलकर भी हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।