हरिद्वार। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर ने वैद्य एमआर शर्मा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का चैयरमेन नियुक्त किया है। सोमवार को हुए कार्यक्रम में स्टेट चेयरमैन पंकज गुप्ता ने आगामी 2 वर्ष के लिए वैद्य एमआर शर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा। स्टेट चेयरमैन पंकज गुप्ता ने चैयरमेन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा तथा उनकी टीम की सराहना की। मौके पर प्रांतीय सचिव मनोज गोयल, नवनर्विाचित चेयरमैन एमआर शर्मा, अरुण दादू, अजय अरोड़ा, अनिल बवेजा, गजेंद्र रतूड़ी, डॉ. अशोक पालीवाल, गुरमीत सिंह, विकास सहगल, सुभाष जैनर,गुरुदीप, नरेश अग्रवाल,प्रदीप मेंदीरत्ता, एनसी गर्ग,सुबोध शर्मा, केसी शर्मा, राकेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, सौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
वैद्य एमआर शर्मा बने आईएयू के चैयरमेन