कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाईन का पालन करें-महंत रोहित गिरी
हरिद्वार। मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने ओमीक्रोन वेरिएंट से बढ़ते मामलों को देखते हुए देशवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम लीड अमित सिंह के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा करते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है और अभी तक कोरोना वायरस का कोई सफल इलाज भी नहीं मिल पाया है। हर उम्र के लोग इस महामारी से ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सभी को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए और सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी आपस में बनाए रखनी चाहिए। युवा पीढ़ी को सरकार का सहयोग करते हुए कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए और सरकार का सहयोग करना चाहिए। मिलजुल कर ही किसी भी बीमारी का सामना किया जा सकता है। पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम लीड अमित सिंह ने कहा कि सरकार के साथ-साथ संत महापुरुष भी कोरोना से बचाव के लिए समय≤ पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक भ्रम में रहकर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्हें अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए तुरंत वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन के बारे में किसी भी भ्रामक प्रचार का भरोसा ना करें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी को मिलकर लड़ना है।