गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया
हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में सिक्ख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेका। गुरप्रीत सिंह ने कथा कीर्तन सुनाकर लोगों को निहाल किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह को एक महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि, त्याग और वीरता की मूर्ति भी माना जाता है। इस अवसर पर निर्मल संतपुरा के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने देश व कौम के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान कर दिया। उन्होंने सिख धर्म को एक नई दिशा दी। उन्होंने सभी जातियों के भेद-भाव को समाप्त करके समानता स्थापित की और उनमें आत्म-सम्मान की भावना भी पैदा की। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह,बलजिंदर सिंह, प्रेम सिंह, संत श्याम सुंदर सिंह, अजीत सिंह, रविंदर सिंह, जसविंदर सिंह,उज्जल सिंह, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह, टेक सिंह, हरसिमरत कौर, मनजीत कौर, हरभजन सिंह, निर्मल कौर आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।